Monday, July 15, 2013

लालीवाव मठ में भागवत कथा शुरू ...

लालीवाव मठ में भागवत कथा शुरू l बांसवाड़ा, गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में लालीवाव मठ में सोमवार से श्रीमत भागवत कथा प्रारंभ हो गई हैं। महंत हरिओम शरण महाराज ने कथा वाचन करते हुए कहा कि भागवत कथा अमृत से गुरु ज्ञान मिलता है। उन्होंने पौराणिक उदाहरण बताते हुए कहा कि कलयुग में मनुष्य आसुरी भाव का हो गया है तथा इस भाव को दूर करने के लिए भागवत ज्ञान गंगा को सुनना जरूरी हैं। इसके प्रारंभ में गणेश पूजा कर आठ दिवसीय महोत्सव को प्रारंभ किया। इस अवसर पर महाराज ने शुक्रताल कथा, कमर कथा आदि के दृष्टांत सुनाए। कथा प्रारंभ होने पर अभिराम दास, रामदास, के गौतम, महेश राणा, मोहनलाल जोशी, जोगेश्वरी भट्ट आदि ने भागवत पूजा की। दूसरी ओर लालीवाव मठ में शिवभक्त साधकों ने पं. इच्छाशंकर जोशी, घनश्याम जोशी आदि के सानिध्य में लक्ष पार्थेश्वर पूजा महाविधान प्रारंभ किया गया। इस मौके पर रूद्राभिषेक, पंचाक्षरी मंत्र आदि का विधान किया गया।































No comments:

Post a Comment