Tuesday, November 6, 2018

Sagar Manthan Tapobhumi Laliwav Math

कच्छप अवतार सागर मंथन दर्शन
दीपावली एवं अन्नकूट महोत्सव के तहत तपोभूमि लालीवाव मठ में भगवान पद्मनाभ का विशेष झांकी तैयार किया गया है जिसमें भगवान ने कच्छप रूप धारण कर रखा है उसके उपर सागर मंथन हो रहा है जिसमें देवता एवं दानव सागर मंथन कर रहे है, भगवान महादेव विष का पान कर रहे है, मोहिनी रूप अमृत का पान करवा रही है । इस झांकी में लाईटिंग एवं बिजली की आवाज एवं भजन ने भक्तों को काफी आकर्षित किया हर कोई देखकर भाव विभोर हो जाता है । यह झांकी बाँसवाड़ा शहर की एक मात्र चलचलित एवं सम्पूर्ण रूप से कम्प्यूटराइज्ड एवं इलेक्ट्रिकल स्वचलित झांकी है ।



No comments:

Post a Comment